शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ है जिन्होंने अपने कमाल के प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा इम्प्रेस किया है और उनमें विकेट चटकाने की अलग ही काबलियत है।
उन्हें विकेट चटकाने के लिए ही जाना आजाता है जहाँ वो किसी भी परिस्थितियों में मैच को पलटने का मद्द्दा रखते है क्यूंकि वो हर वक़्त काफी ज्यादा पॉजिटिव रहते है।
आपकी जानकारी के लिए बता देकी कई बार ऐसा हुआ है की भारत मैच से दूर जा रही होती है औत उसी वक़्त शार्दुल गेंदबाजी करने के लिए आते है और एक ही ओवर में 1-2 विकेट चटका कर मैच ला रुख पलट देते है।
इसी के साथ वो बल्ले से भी टीम की काफी ज्यादा मदद करते है जहाँ उन्होंने लोअर आर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को काफी मुकाबले जिताए है और तगड़ी फिनिश भी दी है।
उनके जीवन के बारे में बात की जाय तो उनका जन्म 16 अक्टूबर 1981 को मुंबई के पालघर में हुई थी और वो वही से पले-बड़े है जहाँ उनके पापा का नाम है नरेद्र ठाकुर।
इसी के साथ उनकी होने वाली पत्नी का नाम मिताली पारुलकर है जहाँ वो काफी समय से साथ है और दोनों की जल्दी ही शादी होने वाली है।
उन दोनों ने काफी समय डेट करने के बाद साल 2021 में सगाई की थी वही इसी महीने की 27 तारीख को वो लोग शादी करने जा रहे है।
मिताली पारुलकर की बात की जाए तो उनका जन्म साल 1992 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर एम् हुआ जहाँ उनकी जन्म की तिथि किसी को ज्ञात नही है।
वो एक काफी प्रसिद्ध चहरा है जहाँ वो एक मॉडल, और बिजनेस मैन की तरह रहती है और उन्होंने कॉलेज के बाद जेएसडब्लू में इंटर्नशिप भी की थी।
इसके बाद उनहोंने नौकरी बदल दी जहाँ उन्होने उसके बाद ब्लू डायमंड में काम किया और वाहन पर उन्होंने एक साल तक सचिव का काम किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके बाद उन्होंने 2020 में अपनी एक बेकरी चालू कर दी है जहाँ तभी से वो इस बेकरी को चला रहे है।
शार्दुल ठाकुर की कुल संपत्ति लगभग ₹36 करोड़ है। वह भारतीय टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं, जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई द्वारा सालाना ₹1 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है।