Advertisement
Home Cricket इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर IPL तक में चला शेन वॉटसन का जादू,...

इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर IPL तक में चला शेन वॉटसन का जादू, जानें परिवार के बारे में सबकुछ

शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी है जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुक़ाबले खेले है और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉटसन ने काफी सालो तक खेला है जहां उन्होंने दोनो ही डिपार्टमेंट में टीम की काफी मदद की थी।

उनके शरुआती जीवन के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के कुइन्सलैंड में 17 जून 1981 को हुआ था जहां वो अभी 41 साल के है।

उन्होंने काफी शुरुआत्मे ही क्रिकेट।खेलना शरू कर दिया था जहाँ उन्होंने क्वीन्सलैंड को इंटरस्टेट चैंपियनशिप में रिप्रेजेंट किया था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका चुनाव 2002 के शरूआत में ही हो गया था जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था।

इसके बाद उन्होंने इसी दौरे पर अपना डेब्यू कर लिया था जहां उन्होने स्टीव वॉ के जगह खेलने का मौका मिला था और वो कुछ समय बाद रेगुलर मेंबर हो गए थे।

2005 के इंग्लैंड दौरेके दौरान जब टीम का खाफिला डरहम में रुका था और वो जगह थोड़ा भुताया था जहां वाटसन को उनके रूम से निकाल दिया था और वो ब्रेट ली के रूम में सोये थे।

ऑस्ट्रेलिया ने उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक गेंदबाज़ खिलाना कम कर दिया जहां टीम उन्हें 5वे गेंदबाज़ के तौर पर देखा करती थी।

ऑस्ट्रेलिया के 2015के विश्वकपवीजता टीम का भी वो हिस्सा थे जहाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीताने में काफी अहम रोल निभाया था।

शेन वॉटसन के निजी जीवन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एक ब्रॉडकास्टर ली फॉरलौंग से शादी की है जहां दोनो के अब 2 बच्चे भी है।

शेन वॉटसन ने आएपीएल में भी काफीसमय के किए खेला है जहां आरिसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स उनकी 2 प्रसिद्ध टीमे थी।

आरिसीबी के साथ उन्होंने 2016 का फाइनल खेला था वही चेन्नई के टीम के साथ उन्होंने 2018 का खिताब जीता है। इस से पहले एओं राजस्थान की टीम का अहम हिस्सा थे।