शाहिद आफरीदी ने अपनी अॉल टाइम वनडे विश्वकप टीम बताई हैं जिसमें काफी चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. शाहिद आफरीदी की इस टीम में सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी गयी हैं जो काफी हैरानी करने वाला है.
शाहिद आफरीदी ने बतौर सलामी बल्लेबाज सईद अनवर और एडम गिलक्रिस्ट को जगह दी हैं. मिडल अॉर्डर में रिकी पॉन्टिंग तीसरे नंबर पर तो चौथे नंबर पर विराट कोहली को मौका दिया गया हैं. पांचवे नंबर पर इंजमाम उल हक को लिया गया है.
छठे नंबर पर अॉल राउंडर जैक कैलिस को लिया गया है. इस टीम में 3 तेज गेंदबाज तो 2 स्पिनर लिए हैं. तेज गेंदबाजों में वसीम अकरम, शोएब अख्तर और ग्लैन मैग्राथ को मौका दिया है तो स्पिनर में सकलैन मुश्ताक और शेन वॉर्न को मौका दिया है.
सचिन तेंदुलकर को मौका ना देकर शाहिद आफरीदी का गुस्सा यहां साफ नज़र आ रहा हैं, क्योंकि सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में 3 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं और हमेशा पाकिस्तान को भारत ने हराया हैं.
शाहिद आफरीदी अॉल टाइम विश्वकप टीम: सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पॉन्टिंग, विराट कोहली, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, ग्लैन मैग्राथ, सकलैन मुश्ताक, शेन वॉर्न