शाहबाज़ अहमद भारत के एक बोलिंग ऑल राउंडर है जहाँ उन्होंने अभी तक डोमेस्टिक क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को चौकाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो एक बोलिंग गेंदबाज़ है जहाँ वो कभी-कदार बल्लेबाज़ी भी किया करते है और इसी कारण उन्हें काफी लोग पसंद भी करते है।
शाहबाज़ अहमद के जीवन के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म हरयाना के मेवत में हुआ था जहाँ वो 12 दिसम्बर 1994 को जन्मे थे और वो अभी 28 साल के है।
वो एक काफी साधारण परिवार में जन्मे थे जहाँ उनके पिताजी नून डिस्ट्रिक के एक क्लर्क है जहाँ उनका नाम अहमद है वही उनकी माता का नाम शबनम है। उनकी एक फ़रीन नाम की बहन भी है।
वो घरेलु क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेला करते है जहाँ उनहोंने बंगाल की तरफ से उन्होने विजय हजारे ट्राफी के 2018 के सीजन में अपना डेब्यू किया था।
उन्होंने इस मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने इन 3 ओवेरो में 1 विकेट भी निकाला था। आपकी जानकारी के लिए बता दे इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू कीया था।
शाहबाज़ अहमद ने 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे है जहाँ शुरू में उन्होंने गुरुग्राम की टीम से खेला लेकिन उनपर किसी ने ध्यान नही इडया और अपने दोस्त के सुझाब पर वो बंगाल चले गए।
उनके आईपीएल के कैरियर की बात की जाए तो उन्हें रॉयल चैलेंजर बंगलोर की टीम ने आईपीएल 2020 में खरीदा था। वो एक काफी अहम खिलाड़ी थे।
इस बार 2022 के नीलामी में भी आरसीबी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है जहाँ उन्हें आरसीबी ने पुरे 2.4 करोड़ खर्च कर के खरीदा है और वो टीम के एक अहम अंग है।
उनके कैरियर के बारे में बात की जाए ओ उन्होंने भारत के लिए 3 मुकाबले खेले है जझां इन 3 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 3 विकेट है वही आईपीएल के 29 मुकाबलों में उनके नाम 13 विकेट है।