आज महिला टी ट्वेंटी विश्वकप में भारत का मुकाबला श्रीलंका से हुआ और भारतीय टीम ने कमाल का प्रर्दशन करते हुए श्रीलंका को हराया और अपने ग्रुप में भारतीय टीम ने टॉप किया.
भारतीय टीम ने आज श्रीलंका टीम को 7 विकेट से हराकर कमाल कर दिया. श्रीलंका को भारतीय टीम ने 113 रनों पर रोक दिया और भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की और इस विश्वकप में अपने चारों मैच जीत लिए.
भारत की तरफ से राधा यादव ने 4 विकेट लेकर कमाल किया और श्रीलंका को काफी कम स्कोर पर रोका. बल्लेबाजी में आज एक बार फिर से शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को तुफानी शुरुआत दिलाई.
शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस पारी में कुछ कमाल के शॉट लगाए. श्रीवरधने के ओवर में एक गेंद को शेफाली वर्मा ने पीछे की तरफ मारा और वो शॉट शेफाली वर्मा ने स्टंप के पीछे जाकर खेला जो अद्भुत था.
शेफाली वर्मा का ये शॉट उनकी पारी का सबसे बेहतरीन शॉट था और इसका वीडियो जरूर देखें.
वीडियो देखें:
— venu_gopal_rao_fans (@CricketVideos16) February 29, 2020