सरफराज खान भारतीय क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में से एक है जिनके अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं है मगर इसके बावजूद भी वो मौजूदा समय तक अपने आप को किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर साबित नही कर पाए चाहे वो आईपीएल ही क्यों न हो , उन्हे कई सालो से आईपीएल में मौका मिल पा रहा है मगर उन्होंने अब तक कोई भी ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है जिससे उनका राष्ट्रीय टीम के लिए रास्ता खुले सके ।
भारतीय घरेलू क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सरफराज के लाइफ स्टाइल और परिवार के बारे में शायद इस समय बहुत की कम लोग जानते होंगे इस लिए आज हम आप सबको सरफराज खान के फैमिली और लाइफस्टाइल के बार में बताने जा रहे है ।
सरफराज खान का जन्म साल 1997 में मुंबई जैसे बड़े शहरों में हुआ था । उन्होंने अपना सारा बचपन आजाद मैदान में ही बिताया था ।
बता दे सरफराज खान के पिता नौशाद खान ही उनके क्रिकेट के कोच थे । वहीं उनकी माता जी हाउस वाइफ थे ।
उनके दो भाई थे जिनका नाम मोशिन खान और मोईन खान है । बचपन से ही सरफराज खान को क्रिकेट में रुचि थी इसी कारण जल्द ही उनका सलेक्शन स्कूल की टीम में भी हो गया था जहां उन्होंने अपने स्कूल रिजवी स्प्रिंगफील्ड के लिए हैरिस शील्ड में खेलते हुए 421 गेंदों में 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का सालो पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था ।
बता दे इसके बाद जल्द ही उनका चयन मुंबई अंडर 19 में हो गया था जिसके बाद भारतीय टीम के अंडर 19 में भी हो गया था जहां उन्होंने भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपने ओर किंच लिया जिसके बाद उन्हें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने टीम का हिस्सा बनाया ।
सरफराज खान आज भी हर रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले के लिस्ट में हमेशा टॉप 10 में रहते है मगर आईपीएल जैसे बड़े स्टेज में प्रदर्शन वो नही कर पाते है जिसके कारण उन्हें पिछले कई सालो से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है ।