Home Cricket सारा तेंदुलकर उछल पड़ी रोहित शर्मा के शॉट पर, लाइव मैच में...

सारा तेंदुलकर उछल पड़ी रोहित शर्मा के शॉट पर, लाइव मैच में झूमती नज़र आई

आईपीएल 2022 का ये सफर काफी बेहतरीन मोड़ पर चल रहा है। आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस का सामना मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ।

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काफी फार्म में नजर आए रोहित ने खतरनाक तरीके से 48 रनो की जोरदार पारी को अंजाम दिया। बता दे, की जिस समय रोहित शर्मा मैदान में शॉट लगा रहे थे, उसी समय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी स्टेडियम में मोजूद थी, और रोहित के शॉट पर अपने रिएक्शन दे रही थी,

और अब उनके रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है। बताना चाहेंगे, की भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस मुकाबले को देखने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची थी।

सारा इस दौरान बालकनी पर खड़ी थी, जहां वे अपनी टीम को चीयर कर रही थी। जब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा में छक्के वाले चोट लगाए तब सारा तेंदुलकर खुशी से झूम उठी, और टीम को चीयर किया। सारा तेंदुलकर के इन रिएक्शन को टीवी पर दिखाया गया, और अब उनके ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है।

बता दे, की सारा तेंदुलकर की ये फोटोज बहुत से ट्विटर यूजर्स ने साझा की। इतना ही नहीं बल्कि सारा तेंदुलकर पहले भी कई बार मुंबई इंडियंस का मैच देखने स्टेडियम जा चुकी है। इसके अलावा बात करे, तो खबरों के अनुसार सामने आया है, की मुंबई इंडियंस का लीग का आखरी मैच दिल्ली कैपिटल के खिलाफ होने वाला है, और इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेला जाने वाला ये मुकाबला 21 मई को होना है। इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान खुद रोहित शर्मा ने इस बार की ओर इशारे किए है, की इस मैच में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा। वही अगर सारा तेंदुलकर की बात करे, तो वे सोशल मीडिया पर लगातार अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर की फोटोज और विडियोज को साझा करती रहती है।

वैसे तो सारा लंदन में रहती है, लेकिन फिलहाल वे अपने घर मुंबई में ही है। सारा के बारे में पिछले कई दिनों से ये कहा जा रहा है, की वे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है, हालाकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नही की गई।