राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी तो इस सीजन में की ही है लेकिन उनकी फील्डिंग भी कमाल की रही है।
जहाँ वो एक तरफ अपनी गेंदबाज़ी से टीम को अहम मुकाबले जीता रहे है और विकेट चटका रहे है वही अपनी फील्डिंग में फुर्ती से अहम रन भी बचा रहे है।
उन्होंने फील्डिंग में अपनी फुर्ती को दर्शाया है जहाँ उन्होंने आज आईपीएल के इतिहास के सबसे बेहतरीन कैचो में से एक एक कैच पकड़ा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने इस सीजन में अभी तक का सबसे बढ़िया कैच पकड़ा है जहाँ उन्होंने पीछे भागते हुए पहले काफी दुरी तय की और उसके बाद इस कैच को पकड़ा।
ये घटना 16वे ओवर के चौथे गेंद की है जब ट्रेंट बोल्ट सुर्याकुमार यादव को गेंदबाज़ी कर रहे थे। सूर्या ने उन्हें शॉट मारे थे और एक बार और उन्होंने बैठ कर फाइन लेग पर स्वीप करने का प्रयास किया।
हालाँकि इस गेंद पर वो बल्ले से अच्छे से टाइम नही कर पाए और गेंद हवा में गई. वहाँ पर मौजूद संदीप ने पीछे की ओर दौड़ लगाई और एक काफी शानदार कैच लपका जिसकी अभी काफी ज्यादा ही तारीफ की जा रही है।
वही इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट सर हरा दिया है और इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज करली है।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज़ यशश्वी जैसवाल ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला शतक जड़ा जहाँ उनकी इस पारी की मदद से राजस्थान ने अपने 20 ओवर में 212 रन बना दिए थे।
वही जवाब देने उतरी मुंबई के तरफ से सूर्या ने अर्धशतक जड़ा वही अंत में जाकर जब लास्ट ओवर में 17 रनों की जरुरत थी तब टीम डेविड ने होल्डर को पहले तिन गेंदों पर तिन छक्के मार कर ये मुकाबला जीता दिया।