मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत काफी अच्छे तरीके से की है जहाँ उन्होंने गुजरात जायन्ट्स को काफी बड़े अंतर से हराया है।
मुंबई की टीम ने इस मुकाबले में अपने विरोधी को चारो खाने चित कर दिया था जहाँ उन्होंने गुजरात को काफी बड़े अंतर से हराया है।
मुंबई ने इस पहले मुकाबले में गुजरात की टीम को पुरे 143 रन के अंतर से हराया है जहाँ ये काफी बड़ी जीत है और उन्होंने कमाल की शुरुआत की है।
आपकी जानकारी के के लिए बता दे की बल्लेब्बजो ने तो अच्छा प्रदर्शन किया ही था जहाँ इसके बाद गेंबजो ने इस मैच को आसन बना दिया।
मुंबई की तरफ से सायका इशाक ने आज लाजवाब गेंदबाज़ी की जाह्न उन्होंने शुरु से ही काफी तगड़े लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी की और बांध कर रखा।
उन्होंने आज के मुकाबले में 3.1 ओवर का स्पेल डाला है जिसमे उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 रन खर्च कर 4 अहम विकेट चटका लिए है।
उनके साथ इसी मुकाबले में ब्रैंट और अमिला ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहाँ दोनों ने ही 2-2 विकेट चटकाए थे। बाकी किसी भी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिला।
मुंबई की बल्लेबाज़ी के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अज शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाज़ी चालू कर दी थी जहाँ उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखया।
वेस्टइंडीज की हैली माथियू ने आज उन्हें कमाल की शुरुआत दी जहाँ उन्होंने 47 अह रन बनाये वही इसी के साथ अमिला खेर और ब्रंट ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी।
हालाँकि हरमनप्रीत कौर टीम की बल्लेबाज़ी में नायिका रही जहाँ उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और उन्होंने इस मुकाबले में 30 गेंदों में 64 रन की पारी खेली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुकाबले एक बाद मुंबई की टीम में काफी आत्मविशवास आ आगया होगा जहाँ ये काफी बड़ी जीत थी वही गुजरात को कमाल की वापसी करने की जरुरत है।