Home Cricket वीडियो : चीते की रफ़्तार से दौड़ रहे कोहली को साईं किशोर...

वीडियो : चीते की रफ़्तार से दौड़ रहे कोहली को साईं किशोर ने मारी जोरदार टक्कर, निकल गया कचूमर

आईपीएल 2022 का 67वा मुकाबला आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच 19 मई गुरुवार को संपन्न हो चुका है। इस मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ा और प्लेऑफ की रेस में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। वही दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में अगर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को हरा दिया, तब आरसीबी पूरी तरह से प्लेऑफ में जाने के लिए तैयार हों जाएगी। इसका मतलब ये है, की आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए दिल्ली की हार की दुआ करनी होगी।

अब हम बात करते है, कल हुए आरसीबी और गुजरात टाइटंस के मैच की, जहां एक बड़ी घटना होते होते बच गई। जब चीते की तरह रन लेने भागे विराट कोहली के सामने युवा गेंदबाज साई किशोर आ गए तो मैदान में एक गंभीर और बड़ा हादसा होने के बचा। दोस्तो विराट को देखकर लग रहा है, की विराट एक बार फिर से अपने फॉर्म में वापसी कर चुके है। ये आईपीएल 2022 में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब एक ही टीम के खिलाड़ी विराट ने दूसरी बार अर्धशतक जड़ दिया है।

इस मैच के दौरान कोहली को उनके पुराने में फॉर्म में देखा गया, जहां अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौकों और 2 छक्के की मदद लाजवाब पारी को अंजाम दिया। इसी बीच रन लेने के चलते काफी तेज गति से दौड़ विराट लेकिन उनके सामने विरोधी टीम के साई किशोर आ गए और दोनो खिलाड़ियों के बीच मैदान में जोरदार भिड़ंत देखी गई। जहाँ बड़ी दुर्घटना होते होते बची। ज्यादा चोटिल साई किशोर हो सकते थे, वहीँ गनीमत यह रही की किसी को चोट नहीं आई और दोनों प्लेयर सुरक्षित दिखे और चोटिल होने से बाल बाल बच गए।

यह घटना बैंगलोर के बल्लेबाज़ी के दौरान घटित हुआ जब नौवें ओवर में साईं किशोर गेंदबाज़ी करने आये। जहाँ तीसरी गेंद पर विराट कोहली शॉट लगाने के साथ ही तेजी से रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर दौड़े। एक तरफ विराट कोहली रन लेने के लिए तेजी से भाग रहे थे, वही नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े गेंदबाज साई किशोर गेंद पकड़ने के लिए वहां मौजूद थे। जब तक किशोर गेंद को पकड़ कर स्टंप पर मारते उतने में ही विराट तेजी से दौड़ लगाकर क्रीज पर पहुंच गए, और इसी चक्कर में गेंद पकड़ने खड़े साई किशोर से उनकी टक्कर हो गई।

दोनो खिलाड़ियों की टक्कर के बाद दोनो मैदान पर ही गिर गए, कोहली का सिर साई के शरीर से पूरी तरह टकराया लेकिन गनीमत ये है, की दो में से किसी भी खिलाड़ी को ज्यादा गंभीर चोट नही आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, वीडियो काफी चर्चाओं में बना हुआ है।

विराट की बात करे, तो उन्होंने जबरदस्त पारी को अंजाम देते हुए, 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 गेंदों में 73 रनो की दमदार पारी खेली। इसके अलावा उन्हे मैन आफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इस मैच में विराट को उनके पुराने अवतार में देखा गया, साथ ही उन्होंने इस लीग के आखरी मैच को भी काफी यादगार मैच बना दिया है।