खेल जगत में अॉस्कर जैसा मानें जाने वाला लॉरियस अवॉर्ड की घोषणा कल हो चुकी हैं. लॉरियस अवॉर्ड में हर साल खेल जगत में अपना नाम करने वाले खिलाड़ियों को ये अवॉर्ड दिया जाता हैं.
इस साल का लॉरियस अवॉर्ड भारत के लिए काफी ख़ास था क्योंकि सचिन तेंदुलकर को एक बड़ा अवार्ड कल जर्मनी में दिया गया हैं. सचिन तेंदुलकर को पिछले 20 सालों के कुछ शानदार क्षणों की सूची में नामांकित किया गया था और सचिन तेंदुलकर ने उस अवॉर्ड को जीतकर भारत का नाम एक बार फिर से विश्व के खेल जगत में रोशन किया हैं.
सचिन तेंदुलकर को पिछले 20 सालों के सबसे शानदार क्षण का अवॉर्ड मिला हैं जिसे पिछले 20 सालों के सबसे शानदार खेल क्षण का अवॉर्ड मिला हैं. सचिन तेंदुलकर को ये अवॉर्ड जब मिला तब उनके चेहरे पर ख़ुशी देखकर सभी भारत देशवासि काफी ख़ुश हुए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने ये अवॉर्ड मिलने के बाद कहां कि,” मैं आज बहुत खुश हूं कि मुझे ये अवॉर्ड मिला हैं. क्रिकेट खेलने वाले किसी व्यक्ति को ये अवॉर्ड मिलना बहुत ज्यादा खुशी की बात हैं. ये क्षण मैं कभी नहीं भूल सकता. जब मैं 10 साल का था तब मैंने विश्वकप जीतने का सपना देखा था और मेरे क्रिकेट करियर के आखिरी विश्वकप में मेरा ये सपना पूरा हुआ. वो दिन सभी भारतवासियों के लिए काफी खुशी भरा दिन था जिस दिन हर एक भारतीय रास्ते पर उतरकर खुशी मना रहा था. आज मैं ये अवॉर्ड मेरे देशवासियों को समर्पित करता हूं.”
वीडियो देखें:
“This is a reminder of how powerful sport is and what magic it does to all of our lives.”
A God for a nation. An inspiration worldwide.
And an incredible speech from the Laureus Sporting Moment 2000 – 2020 winner, the great @sachin_rt 🇮🇳#Laureus20 #SportUnitesUs pic.twitter.com/dLrLA1GYQS
— Laureus (@LaureusSport) February 17, 2020