सचिन तेंदुलकर भारत के महान क्रिकेटर रहें हैं और सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट का लगभग हर एक रिकॉर्ड मौजूद हैं जिसे तोड़ना काफी मुश्किल काम है.
सचिन तेंदुलकर के करियर की बात करें तो 1998 में शारजाह में खेली गयी उनकी पारी क्रिकेट इतिहास की एक शानदार पारी थी. वनडे क्रिकेट की 2 शानदार पारियां सचिन तेंदुलकर ने 2 मैचों में खेली थी जिसे अॉस्ट्रेलिया के गे़दबाज भी नहीं भूल पाएं हैं.
अब स्टार स्पोर्ट्स के बातचीत में सचिन तेंदुलकर ने इस मैच को लेकर एक बात कहीं हैं. सचिन तेंदुलकर ने कहां कि,” उस मैच के दौरान मैं 2 रन लेना चाहता था, लेकिन वीवीएस लक्ष्मण ने मना किया और तब मैं उनके उपर काफी भड़का था, लेकिन बाद में जब मैं घर गया तब मेरे भाई अजित ने मुझे डांटा. अजित ने मुझे कहां था कि,” ये तुने गलत किया वो भी देश के लिए खेलता है और ऐसी छोटी गलतियां होती हैं उस वजह से ऐसा कभी मत करना.”
“जब मेरे भाई ने मुझे ये कहां जब मुझे समझ आया की मेरी गलती हैं. वैसे हमें वो मैच कुछ भी करके जितना था और एक लक्ष्य हासिल करके फाइनल खेलना था जिसमें हम सफल रहें थे और वो एक यादगार क्षण था.”