खेल एक ऐसी चीज है जिसे हर एक इंसान काफी जज्बे के साथ खेलता है और उसी जज्बे के साथ लोग उस खेल को देखते भी हैं. हर एक खिलाड़ी और हर एक टीम जो भी खेल खेलती है उससे उनके देश का नाम रोशन करती हैं और सभी फैन्स भी उसी जज्बे के साथ खेल को देखते हैं.
खेलों में कभी हार नहीं माननी चाहिए ऐसा सभी खिलाड़ी बताते हैं और समाज में अपना एक नाम बनाते हैं. आज हम आपको इसी जज्बे के बारें में बताएंगे.
आपको बता दें की, इस साल युरोपा फुटबॉल लीग में स्पेन का क्लब सेविला ने वो खिताब जीता था और उससे सभी को उन्होंने हैरान कर दिया था. अब सेविला फुटबॉल क्लब ने एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने ऐसे ही कभी हार ना मानने की वीडियो डाली है.
इस वीडियो में भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बारें में भी बताया हैं और ये बताया की कैसे उन्होंने 24 साल तक क्रिकेट खेला और आखिरकार अपने करियर के अंत में विश्वकप जीता जिससे ये साबित होता है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए.
सेविला फुटबॉल क्लब के इस वीडियो को जरूर देखें:
TO WANT IT means YOU CAN DO IT #NeverSurrender.
Season’s Greetings!#WeareSevilla pic.twitter.com/10VEAeuD8R
— Sevilla FC (@SevillaFC_ENG) December 23, 2020