अॉस्ट्रेलिया में चल रहे आईसीसी महिला टी ट्वेंटी विश्वकप के फाइनल में भारतीय टीम पहुंच गयी हैं और रविवार को फाइनल में भारत का मुकाबला अॉस्ट्रेलिया के साथ होगा.
सेमीफाइनल मैच रद्द होने की वजह से भारतीय टीम को सीधे फाइनल में जगह मिली क्योंकि भारतीय टीम ने ग्रुप में टॉप किया था तो इंग्लैंड को विश्वकप से बाहर होना पड़ा. तो वहीं दूसरी तरफ अॉस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में हराया और अब फाइनल में भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होगी.
भारतीय टीम पहली बार टी ट्वेंटी विश्वकप के फाइनल में पहुंचीं हैं और भारतीय टीम पर काफी दबाव होगा. अॉस्ट्रेलिया ने इससे पहले टी ट्वेंटी विश्वकप जीता है और वो अपने घर पर खेल रहीं हैं. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अॉस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन फाइनल का दबाव काफी अलग होता हैं.
अब फाइनल से पहले भारतीय टीम को काफी शुभकामनाएं मिल रहीं हैं और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम के नाम एक संदेश भेजा हैं. सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक संदेश भेजकर उसमें काफी अच्छी बातें कहीं हैं.
सचिन तेंदुलकर ने कहां कि,” मैदान पर जाओं और अपना सर्वश्रेष्ठ देना. और ये मेरा आपके लिए संदेश हैं. कोई भी दबाव आप अपने उपर ना लें. बाहर के विश्व में मत देखो बस टीम के साथ एकजुट रहें और एक दुसरे के साथ अच्छी बातें करें.”
सचिन तेंदुलकर का ये संदेश अब भारतीय टीम के कितने काम आता हैं ये देखना दिलचस्प होगा.