कल रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के पहले मैच में भारतीय दिग्गज और वेस्टइंडीज के दिग्गजों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी ट्वेंटी मैच खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम इस मैच के लिए खचाखच भरा हुआ था.
सभी पुराने दिग्गजों को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उनका इंतजार कल खत्म हुआ. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे दिग्गजों ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
वेस्टइंडीज दिग्गजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए जिसमें शिवनारायण चंद्रपॉल का शानदार अर्धशतक शामिल था. ब्रायन लारा बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने कुछ शानदार शॉट जरूर लगाएं.
वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने कल सलामी करते हुए एक बार फिर से शानदार शुरुआत की और पुराने दिनों को याद कराया. दोनों ने कमाल के शॉट खेले जिसे देखकर दर्शक झुम उठे. वीरेंद्र सहवाग ने शानदार 74 रनों की नाबाद पारी खेली तो सचिन तेंदुलकर ने 40 रन बनाए.
सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में कुछ यादगार शॉट लगाए जिसमें स्पिनर को खेला गया उनका लेट कट कमाल का था. सुलेमान बेन को उन्होंने लेट कट शॉट मारा जो विकेटकीपर के बाजू से चौका गया तो अद्भुत था. इस शॉट का वीडियो जरूर देखें.
वीडियो देखें:
LEGENDARY stuff going on! Yes this is LIVE!#RoadSafetyWorldSeries #SachinTendulkar #Sehwag #Cricket pic.twitter.com/RwJ1B1qNPC
— Kush Kumar (@kushk27) March 7, 2020
View this post on Instagram