क्रिकेट में बल्ले का महत्व काफी महत्वपूर्ण होता हैं और जितना अच्छा बल्ला होता हैं उतना फायदा बल्लेबाज को होता हैं. बल्ले में स्ट्रोक काफी महत्वपूर्ण होती है और जो लोग बल्ला बनाता है उनका काफी महत्वपूर्ण काम रहता हैं.
सचिन तेंदुलकर का बल्ला काफी शानदार होता था और उनका बल्ला अशरफ ठीक करते थे जिनकी तबीयत आज काफी ख़राब है.
अशरफ की तबीयत काफी खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से उनको खर्चे की जरूरत थी और कोई आगें नहीं आ रहा था, लेकिन अब सचिन तेंदुलकर आगें आ चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर ने अशरफ के पूरे इलाज का खर्चा उठाने का फैसला किया हैं और डॉक्टरों से भी बात कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर को जैसे ही उनके बारें में पता चला उन्होंने अशरफ का खर्चा उठाने का फैसला किया और अब सभी खर्चा वहीं कर रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर को उम्मीद है की अशरफ की तबीयत जल्दी ही ठीक हो जाएं और वो उनका बल्ला फिर से ठीक करके दें.