साल 2011 का विश्वकप भारत ने जीता था और कुछ ही दिन पहले उस जीत को 9 साल पुरे हुए और उस जीत को सभी ने फिर से याद किया. उस फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था.
उस फाइनल में गौतम गंभीर के 97 रन और महेंद्र सिंह धोनी के 91 रनों के बदौलत भारत ने मैच जीता था और विश्वकप जीता था.
उस फाइनल में चौथे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए थे और उनके इस फैसले की अब काफी तारीफ भी होती हैं. युवराज सिंह से पहले महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी पर आना सभी लोग हैरान रह गए थे.
अब सचिन तेंदुलकर ने इस बारें में बताया हैं. सचिन तेंदुलकर ने कहां कि,” जब मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था तब मैंने सहवाग को बोला की जल्दी अंदर जाकर महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी की तैयारी करने बोल क्योंकि अगला नंबर पर उनको ही जाना हैं.”
फिर सचिन तेंदुलकर के इस फैसले पर महेंद्र सिंह धोनी खुद राजी हुए और कोच गैरी कर्स्टन भी तैयार हुए और महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने चौथे नंबर पर उत्तरे और भारत को एक शानदार जीत दिलाई.
गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी ने कमाल की साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई थी.