सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता हैं और क्रिकेट के लगभग सभी रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं.
सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड शामिल हैं इसके अलावा उनके नाम ऐसे ऐसे रिकॉर्ड शामिल हैं जिसे तोड़ना काफी मुश्किल काम है.
सचिन तेंदुलकर ने वैसे अपने क्रिकेट करियर में लगभग सभी उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन आज भी वो 2 चीजों को लेकर दुःखी हैं जो वो अपने करियर में नहीं कर पाएं.
सचिन तेंदुलकर ने कहां कि,” पहली बात मुझे इस बात का दुःख हैं की मैं कभी भी मेरे हिरो सुनील गावस्कर के साथ नहीं खेल पाया. सुनील गावस्कर को देखकर ही बड़ा हुआ और उनके साथ मुझे खेलना था, लेकिन मेरे करियर शुरू होने से पहले सुनील गावस्कर रिटायर हो चुके थे जिस वजह से मैं उनके साथ क्रिकेट कभी नहीं खेल पाया.”
“दुसरी बात ये है की मैं वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स के साथ नहीं खेल पाया जो मुझे काफी दुःख देता हैं. मैंने उनके खिलाफ काउंटी क्रिकेट में खेला, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैं उनके खिलाफ नहीं खेल पाया जो मेरा एक सपना था.”