Home Cricket सचिन तेंदुलकर ने की 2 बच्चों के बिमारी में मदद, डॉक्टर ने...

सचिन तेंदुलकर ने की 2 बच्चों के बिमारी में मदद, डॉक्टर ने कहीं ये बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है और क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के सभी बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं और उनके लिए लोग पागल हो जाते थे.

सचिन तेंदुलकर मैदान के बाहर भी काफी अच्छे काम करते रहते हैं और इस कोरोनावायरस महामारी के दौरान सचिन तेंदुलकर ने काफी अच्छे काम किए हैं. सचिन तेंदुलकर ने काफी लोगों तक राशन पहुंचाया है और काफी लोगों को खाना खिलाया हैं.

Sachin Tendulkar helps Mumbai hospital children's

अब सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की मदद से मुंबई में 2 गरीब परिवार के बच्चों के अॉपरेशन का खर्चा सचिन तेंदुलकर ने किया है और उन दोनों बच्चों का अॉपरेशन काफी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ हैं.

एसआरसीसी अस्पताल में सचिन तेंदुलकर ने ये मदद की है जिनके डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की. राकेश और सलमान नामक 2 बच्चों के बिमारी का खर्चा सचिन तेंदुलकर ने किया और दोनों परिवार इसके लिए सचिन तेंदुलकर के काफी आभारी हैं.

काफी दिनों से दोनों परिवारों को मदद का इंतजार था जिससे अस्पताल में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने ये मदद करके उन दोनों के परिवार में खुशी की लहर लायी हैं.