रोहित शर्मा भारत के और दुनिया के एक महान सलामी बल्लेबाज हैं. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा को एक महान बल्लेबाज माना जाता हैं और उनके नाम काफी रिकॉर्ड शामिल हैं और वो हर बार लगातार एक से एक रिकॉर्ड बनाते जाते हैं.
रोहित शर्मा ने साल 2019 वनडे विश्वकप में 5 शतक लगाएं थे और उस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. रोहित शर्मा ने उस विश्वकप में कमाल का प्रर्दशन किया था, लेकिन भारत वो विश्वकप जीत नहीं पाया और रोहित शर्मा उससे काफी दुखी हुए थे.
रोहित शर्मा भारत के लिए 2007 का टी ट्वेंटी विश्वकप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं, लेकिन वनडे विश्वकप जीतना रोहित शर्मा का एक बड़ा सपना हैं.
रोहित शर्मा ने कहां कि,” विश्वकप जीतना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है और मेरा भी ये सपना है. मुझे देश के लिए विश्वकप जीतना है. हमें पता नहीं की इस साल का टी ट्वेंटी विश्वकप होगा या नहीं क्योंकि उसके लिए काफी समय हैं और सभी बोर्ड इसपर विचार करेंगे. फिलहाल सभी देशों में लॉकडाउन हैं उस वजह से हम भी हमारे घर पर ही मौजूद हैं. हमें फिटनेस रखनी होगी और हमें भी फिर से कुछ अभ्यास की जरूरत है. अब ये देखना होगा की हमें कब अभ्यास करने का मौका मिलेगा.”