भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्वकप 2023 का 5वा मुकाबला चेन्नई के एम्इ चिदंबरम मैदान में खेला जाना है। 5 बार की विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया और 2 बार की विजेता भारत इसी ही मुकाबले से अपने इस टूर्नामेंट के सफ़र कि शुरुआत कर रही है जहाँ दोनों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।
भारतीय क्रिकेट टीम को इस मुकाबले से पहले ही एक बड़ा झटका लगा था। भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को लेकर खबर आई थी कि वो डेंगू से ग्रस्त हो गए है और इसी कारण वो कुछ मुकाबले मिस कर सकते है। उन्होंने लगातार काफी ज्यादा बुखार है और ईस कारण वो सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
इस मुकाबले में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बात कि पुष्टि कि वो शुभमन गिल उपलब्ध नही है और उनके जगह आज के मुकाबले में उनके साथ ईशान किशन पारी कि शुरुआत करते हुए नजर आने वाले है क्यूंकि उन्होंने पहले भी ये काम किया है।
शुभमन गिल को लेकर रोहित शर्मा ने बड़ी अपडेट दी है कि शुभमन गिल अभी तक रिकवर नहीं कर पाए है जहाँ टीम ने सुबह तक का इंतज़ार किया था लेकिन वो फिट नही हो पाए और इसी कारण वो इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नही थे। उन्होंने बोला कि उन्हें उम्मीद है वो जल्दी ही फिट होकर टीम में वापसी करे।
इस मैच के बारे में बात कि जाव तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। उनका मानना है कि गर्मी काफी ज्यादा और पहले बल्लेबाज़ी करना अच्छा होगा क्यूंकि पहली पारी में गेंद काफी अच्छे तरीके से बल्ले पर आयेगी और इसी कारण वो बड़ा स्कोर लगाने का प्रयास करेंगे।
भारत कि प्लेयिंग 11 :
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज