आईपीएल खेलने के लिए सभी आईपीएल टीमें युएई पहुंच चुकी है और वहां पर पहुंचकर जोरदार अभ्यास कर रहीं हैं. कुछ टीमें दुबई में, कुछ टीमें आबुधाबी में तो कुछ टीमें वाले
शारजाह में अभ्यास कर रहीं हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम आबुधाबी में अभ्यास कर रहीं हैं और काफी जोरदार तरीके से आईपीएल की तैयारी कर रही हैं. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल खिताब जीता है और पिछले साल की चैंपियन टीम हैं.
इस साल मुंबई इंडियंस आईपीएल खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार हैं और उनकी टीम काफी मजबूत है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
अब आबुधाबी में अभ्यास करते समय रोहित शर्मा ने कमाल की हिटिंग की और बड़े बड़े शॉट लगाएं. रोहित शर्मा ने एक शॉट सीधे स्टेडियम के बाहर मारा जो जाकर सीधे बस के काच को लगा और उस बस की कांच टूट गयी.
रोहित शर्मा ने जिस तरह से ये शॉट लगाया वो कमाल का था. अब रोहित शर्मा के इस शॉट के वीडियो को जरूर देखें.
वीडियो देखें:
Batsmen smash sixes
Legends clear the stadium
Hitman smashes a six + clears the stadium + hits a moving
#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 pic.twitter.com/L3Ow1TaDnE
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 9, 2020