भारत और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त मुकाबले खेले जाने है, जिसके लिए भारत गुरुवार को ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। इंग्लैंड पर भारतीय टीम को रोहित की कप्तानी में 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों को अंजाम देना है। जिसके चलते विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह के साथ साथ पूरी टीम इंग्लैंड पहुंच गई है।
लेकिन दोस्तो इसमें सबसे खास बात ये है, की भारतीय टीम को ये दौरा रोहित की कप्तानी में पूरा करना है, लेकिन रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के साथ नजर नहीं आए। मतलब वे अभी तक भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड नही पहुंचे है।
जिसके चलते कई तरह की खबर सुनने में आ रही है, और रोहित की फिटनेस के ऊपर भी सवाल उठने लगे है।
लेकिन आपको बताना चाहेंगे, की हाल ही में रोहित अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताकर लौटे है। और वे 20 तारीख को ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होगे।
और इसी तारीख को भारत बी टीम को आयरलैंड दौरे के लिए निकलना होगा। जहां भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच खेलेगी। आयरलैंड सीरीज के लिए तो भारतीय टीम का एलान भी हो चुका है। जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या करते नजर आयेगे।
भारतीय टेस्ट टीम स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल:
24-27 जून वॉर्म-अप मैच बनाम लिस्सेस्टरशायर
1- 5 जुलाई पांचवां टेस्ट मैच, एजबेस्टन
1 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम डर्बीशायर
3 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम नॉर्थम्पटनशायर
7 जुलाई पहला टी20, द एजेस बाउल
9 जुलाई दूसरा टी20, एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20, ट्रेंट ब्रिज
12 जुलाई पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड