Home Cricket रोहित शर्मा बन गये डिआरएस के नये किंग, आज फिर से हुए...

रोहित शर्मा बन गये डिआरएस के नये किंग, आज फिर से हुए सही

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत लिया है. अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच को जीतकर भारत ने वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए और उसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 193 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह वनडे सीरीज जीत ली है.

इस सीरीज की खासियत यह रही है कि भारतीय टीम में नई शुरुआत की है और रोहित शर्मा भारत के नए कप्तान बन चुके हैं जिस वजह से इस सीरीज की काफी चर्चा हो रही है. रोहित शर्मा ने अपने फुल टाइम कप्तान बनने के बाद अपने कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत की है.

Rohit Sharma gets DRS right to dismiss Darren Bravo

इस सीरीज में रोहित शर्मा ने अब तक 4 बार डिआरएस लिया है और चारों बार उनके द्वारा लिया गया डिआरएस सही साबित हुआ. उनके इस शानदार फैसले की काफी तारीफ हो रही है और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की याद सभी को दिलाई हैं जो डिआरएस का सही इस्तेमाल करने में माहिर माने जाते थे.

रोहित शर्मा ने पहले वनडे 3 बार डिआरएस लिया और तीनों बार अंपायर का फैसला गलत साबित हुआ और रोहित शर्मा का फैसला सही साबित हुआ. आज रोहित शर्मा ने एक और शानदार डिआरएस लिया जिस वजह से डैरन ब्रावो आउट हुए.

अंपायर ने डैरन ब्रावो को नॉट आउट करार दिया और फिर रोहित शर्मा ने डिआरएस लिया और फिर ये फैसला रोहित शर्मा के पक्ष में साबित हुआ और उनका एक और डिआरएस का फैसला सही साबित हुआ.

अब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक नई शानदार शुरुआत की है और सीरीज जीत के साथ शुरुआत की है. रोहित शर्मा भारत को अपनी कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जिताएंगे ऐसी उम्मीद सभी को हैं. अब इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा.