Home Cricket लगातार आईपीएल में फ्लॉप होने के बाद निराश है रियान पराग, जाने...

लगातार आईपीएल में फ्लॉप होने के बाद निराश है रियान पराग, जाने उनके यहाँ तक के सफ़र की कहानी

रियान पराग भारतीय घरेलू क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया है मगर आईपीएल जैसे बड़े स्तर पर अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है।

वो पिछले चार पांच साल से राजस्थान रॉयल्स के टीम के साथ जुड़े हुए है मगर अभी तक किसी भी साल कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है जिससे उन्हें आगे राष्ट्रीय टीम में जगह मिल पाए ।

रियान पराग ने पिछले 3-4 सालो में घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए असम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे उन्होंने कई बार सबका ध्यान अपने तरफ कंद्रित किया है ।

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में रियान पराग ने 3 करोड़ 80 लाख देकर अपने टीम का हिस्सा बनाया था। रियान पराग के टैलेंट को लेकर किसी के भी मन में कोई शंका नहीं है मगर बड़े प्लेटफॉर्म में प्रदर्शन करना अभी उनके तरफ से बाकी है।

आज के इस लेख में हम आपको युवा बल्लेबाज रियान पराग के लाइफस्टाइल और उनके परिवार से हम आपको मिलाने वाले है। रियान पराग का जन्म साल 2001 में असम के राजधानी गुवाहाटी में हुआ था ।


उनके पिता का नाम पराग दास है जो असम के प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके है वहीं उनकी मां मिठू बारूह है जो पूर्व में भारत के लिए एशियाई खेलों में प्रतिनित्व कर चुकी है।

रियान पराग बचपन से ही अपने पापा का क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करना चाहते थे इसी कारण उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखना चालू कर दिया था।

उन्होंने महज 16 साल के उम्र में ही असम के लिए एक इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में डेब्यू किया था वहीं उसके 1 साल बाद ही उनका चयन असम की रणजी ट्रॉफी टीम में भी हो गया था ।



उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अपने पहले ही सीजन में असम के लिए तो स्कोरर रहके सबका ध्यान अपने ओर कीच लिया। इसी के अगले साल 2019 आईपीएल में उनको राजस्थान रॉयल्स ने अपने टीम का हिस्सा बनाया और उसी साल दिल्ली कैपिटल के लिए उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था और फिर उन्हें लगातार आईपीएल में मौका मिलते गए पर कुछ खास प्रदर्शन अभी तक वो नही कर पाए है ।