भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है और भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में अच्छी पकड़ बना ली है.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम एक समय खराब हालात में थी, लेकिन ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल की साझेदारी की और शानदार शतकीय साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है.
वॉशिंगटन सुंदर अभी भी अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं तो ऋषभ पंत ने कमाल का शतक लगाया और भारत को 89 रनों की लीड दिलाई हैं. अभी भी भारत के 3 विकेट हाथ में है और उम्मीद ये है की भारतीय टीम और बड़ी लीड हासिल करेगी.
ऋषभ पंत ने आज दिखा दिया की, क्यों उनको एक कमाल का विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है. ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया और हर एक गेंदबाज की काफी पिटाई की. ऋषभ पंत ने इस पारी में जब वो 89 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब जेम्स एंडरसन को रिवर्स स्विप शॉट लगाकर चौका लगाया जो एक शानदार शॉट था.
वीडियो देखें:
Unbelievable 😳 Shot by Rishabh Pant♥️🔥#INDvENG #RishabhPant pic.twitter.com/NywHQP8mvd
— Mukesh Rao (@mrao15722) March 5, 2021
Reverse sweep to @jimmy9 with a new ball. This is raw madness #RishabhPant #INDvENG pic.twitter.com/azZndiXC1v
— Kunal Sarangi (@KunalSarangi) March 5, 2021