आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुसरे टेस्ट मैच का दुसरा दिन खेला गया. भारतीय टीम की पहली पारी 242 रनों पर पहले ही दिन खत्म हुई थी और आज न्यूजीलैंड को भारतीय टीम ने 235 रनों पर अॉल आउट किया.
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान भारतीय फिल्डरों ने शानदार प्रदर्शन किया और कुछ बेहतरीन कैच पकड़े. रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच की चर्चा काफी चल रही है, लेकिन ऋषभ पंत ने भी कमाल का कैच पकड़ा.
ऋषभ पंत ने कायले जैमिसन का एक कमाल का कैच पकड़ा. जब कायले जैमिसन 49 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारतीय टीम के लिए परेशानी बन चुके थे तब कमाल की दौड़ लगाकर शानदार डाइव लगाकर ऋषभ पंत ने अद्भुत कैच पकड़कर सभी को हैरान किया.
ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग स्किल पर हमेशा सवाल उठते ही हैं, लेकिन आज जिस तरह से उन्होंने कैच पकड़ा वो एक अद्भुत कैच था. फाइन लेग की तरफ दौड़ लगाकर ये जिस तरह से कैच ऋषभ पंत ने पकड़ा हैं वो यादगार था.
वीडियो देखें:
— Cricket Lover (@Cricket50719030) March 1, 2020