आज अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच टी ट्वेंटी सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. पहले ही मैच में भारत की शुरुआत खराब रही और भारत ने पहले 2 विकेट जल्दी गंवाए.
लोकेश राहुल और विराट कोहली जल्दी आउट हुए जिसके बाद ऋषभ पंत मैदान पर आएं. ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट सीरीज का फॉर्म बरकरार रखा और आतें ही जोफ्रा आर्चर को एक शानदार रिवर्स स्विप शॉट खेला और छक्का लगाया.
ऋषभ पंत ने एक ऐसा ही शॉट टेस्ट मैच के दौरान जैम्स एंडरसन को खेला था, लेकिन जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आज लगाया हुआ शॉट काफी शानदार था.
ऋषभ पंत ने रिवर्स स्विप लगाते हुए स्लिप की उपर से छक्का लगाया और कमाल कर दिया.
ऋषभ पंत के इस छक्के का वीडियो देखें:
Rishabh Pant To Archer 😳🔥#RishabhPant • #INDvENG pic.twitter.com/PDkct1AmLo
— Kl Rahul (@KlRahulFanArmy) March 12, 2021
Rishabh Pant has reverse sweep Jofra Archer for a six#INDvENG #RishabhPant #BCCI pic.twitter.com/YLRM1AMCMp
— abhijit giri (@abhijitgiri32) March 12, 2021