भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं और टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेली. आज 3 दिवसीय अभ्यास मैच खत्म हुआ जिसका परिणाम ड्रॉ रहा.
इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए और अॉल आउट हो गयी. पहली पारी में भारत के लिए विहारी ने शतक लगाया तो पुजारा ने 93 रनों की पारी खेली. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 239 रन बनाए और अॉल आउट हो गयी.
गेंदबाजी में भारत के लिए बुमराह, शमी, उमेश और सैनी सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लिए. अब दूसरी पारी में फिर से भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास करने का मौका मिला और मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत ने इसका अच्छे से फायदा उठाया.
मयंक अग्रवाल ने 81 रनों की पारी खेली तो ऋषभ पंत ने 70 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए जिसमें ईश सोढ़ी की गेंदबाजी पर 2 गेंदों में 2 छक्के लगाए.
ऋषभ पंत ने इस पारी के साथ टेस्ट टीम में अपना बड़ा दांवा ठोका है. ईश सोढ़ी की 2 गेंदों पर उनके उपर से लगातार 2 छक्के लगाए और कमाल कर दिया. ऋषभ पंत की यहीं आक्रमक बल्लेबाजी भारतीय टीम को काफी फायदेमंद रहती है. आईए इन 2 छक्कों का वीडियो देखें.
Pant goes down the track for back-to-back sixes off Sodhi pic.twitter.com/k5pCOERWXP
— Adam Dhoni (@AdamDhoni1) February 16, 2020