*आईपीएल 2022 : डीवाई पाटिल स्टेडियम में RCB vs LSG आमने सामने, आखिर किसकी होगी जीत*आईपीएल 2022 के अभी अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच आज जोरदार मैच होने वाली है, जिसमे दोनो अपने अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ने वाले हैं। इन दोनों टीम की ख़ास बात यह है की, दोनों टीमों ने अब तक आईपीएल 2022 के सफ़र में छह मैचों से एक समान 8-8 अंक बनाई हैं।
वहीं इसके अलावा, इन दोनों टीमों के बीच आज जो जीतेगा वह विजेता टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर आ जाएगा। वहीं इसके लिए दोनों में से एक टीम को बड़े अंतर से जीत की जरूरत पड़ेगी। यहीं नही, इस मैच में आपको मुख्य लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के बीच जोरदार मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमों की जीत इन्हीं दोनों बल्लेबाजों पर मुख्य रूप से निर्भर हैं।मैक्सवेल से मजबूती: लखनऊ के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल करने के लिए आरसीबी को अपने टॉप बल्लेबाजी को रेडी रखना होगा।
जहां देखा जाए कप्तान फाफ डुप्लेसिस की तो वे फील्ड पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है, और ओपनर अनुज रावत का भी परफॉर्म अच्छा नहीं दिख रहा हैं। इसके अलावा, विराट कोहली का बल्ला भी खामोश है और वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। पर मैक्सवेल की बात करे तो अब उन्ही से उम्मीद हैं। दूसरी तरफ कार्तिक ने अपने टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई हैं। वहीं कह सकते है, जिसके दम पर आरसीबी टॉप-4 में शामिल हैं।
गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने दिल्ली के खिलाफ शानदार स्पेल डालकर मैच का रुख बदल दिया है, तो श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने भी किफायती गेंदबाजी की। रिपोर्ट की माने तो, डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल भी प्रभावी साबित हुए हैं।दूसरी ओर लखनऊ के कप्तान राहुल ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। वह अभी जबर्दस्त फॉर्म में हैं और 235 रन बना चुके हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में शतक जमाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया हैं।
मध्यक्रम में दीपक हूडा, युवा आयुष बडोनी और क्रुणाल पंड्या भी बड़ी पारियां खेल सकते हैं। वहीं उन्होंने बडोनी टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई हैं। वहीं बोलिंग में जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस टीम को मजबूती देते हुए दिखाई दे रहे हैं। तेज गेंदबाजी में अवेश खान ने भी काफ़ी बेहतर परफॉर्म किया हैं।*लखनऊ Vs बैंगलोर* इस बार ख़ास बात यह रहेंगी की डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आपस में खेलेगी।
*RCB vs LSG संभावित प्लेइंग XI
*लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हूडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा, मोहम्मद सिराज।