कल से आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूरे सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के पोस्ट करके सभी को हैरान कर दिया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कुछ नये बदलाव के बारें में बात कर रहीं थी और आखिरकार आज उन्होंने ये बदलाव की घोषणा कर दी है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने नये लोगो का अनावरण किया हैं और नये दशक में नया लोगो लाकर एक नयी शुरुआत करने का फैसला किया हैं.
आरसीबी के इस नये लोगो को देखकर कुछ फैन्स खुश दिखे, लेकिन कुछ फैन्स को इससे काफी निराशा हुई. कुछ फैन्स को ये उम्मीद थी कि आरसीबी बैंगलोर का नाम बदलकर बैंगलुरू रखेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और सिर्फ लोगो को नया लाया गया.
आरसीबी का ये नया लोगो पूराने लोगो से थोड़ा अलग है. इस लोगो में शेर की छलांग दिखाई गयी हैं और उसके नीचे आरसीबी टीम का नाम लिखा गया हैं. टीम की लाल जर्सी की तरह ही इसे भी कलर दिया गया हैं.
अब आरसीबी के फैंस को ये उम्मीद होगी कि नये लोगो के साथ टीम का प्रदर्शन भी काफी अच्छा हो और इस बार टीम आईपीएल का खिताब जीते. अब नये लोगो के साथ आरसीबी कैसा प्रर्दशन करेगी ये देखना दिलचस्प होगा.
THIS IS IT. The moment you’ve been waiting for. New Decade, New RCB, New Logo! #PlayBold pic.twitter.com/miROfcrpvo
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 14, 2020