आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दुसरा दिन खेला गया. दुसरे दिन भारतीय टीम ने कमाल की वापसी की और न्यूजीलैंड को 235 रनों पर अॉल आउट किया.
भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 रनों की लीड ले ली हैं और इसका कितना फायदा भारतीय टीम को मिलेगा ये बाद में हमें देखने को जरूर मिलेगा. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रर्दशन करते हुए न्यूजीलैंड का अॉल आउट किया.
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट तो उमेश यादव ने 1 विकेट लिया. आज भारतीय टीम की फिल्डिंग भी शानदार रहीं और रवींद्र जडेजा ने 2 कमाल के कैच पकड़े.
रवींद्र जडेजा ने नील वैगनर का एक ऐसा बेहतरीन कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी को विश्वकप में लिए बेन स्टोक्स के कैच की याद आयी. बेन स्टोक्स ने विश्वकप के पहले ही मैच में जैसा कैच लिया था कुछ उसी तरह का कैच आज रवींद्र जडेजा ने लिया.
मोहम्मद शमी की बाउंसर गेंद को नील वैगनर ने मिड विकेट की तरफ खेला जहां बाउंड्री पर रवींद्र जडेजा मौजूद थे जिन्होंने उपर हवा में छलांग लगाते हुए एक अद्भुत कैच पकड़ा.
ये कैच का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और सभी ने रवींद्र जडेजा की काफी ज्यादा तारीफ की है. आप भी ये कैच का वीडियो जरूर देखें.
वीडियो देखें:
— cricketshot09 (@cricketshot09) March 1, 2020