भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज एजाज पटेल ने एक ही पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है.
एजाज पटेल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक ही पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया और जिम लैकर और अनिल कुंबले के बाद ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं.
एजाज पटेल ने इस पारी में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, जयंत यादव और मोहम्मद सिराज के विकेट लेकर ये इतिहास रचा.
आज एजाज पटेल ने रविचंद्रन अश्विन को क्लिन बोल्ड किया और ये एक मजेदार क्षण था. रविचंद्रन अश्विन को एक बार के लिए समझ ही नहीं आया की वो क्लिन बोल्ड हुए हैं और वो अंपायर से रिव्यू मांग रहें थे.
रविचंद्रन अश्विन को एक बार लगा की उनको बल्ले का बाहरी हिस्सा लगने की वजह से आउट दिया गया है और उस वजह से रविचंद्रन अश्विन ने रिव्यू लेने का इशारा अंपायर को किया,लेकिन वो क्लिन बोल्ड थे.
ये एक शानदार गेंद थी जिसे रविचंद्रन अश्विन समझ ही नहीं पाए और वो क्लिन बोल्ड हुए. एजाज पटेल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सभी को चौका दिया और उस गेंद को देखकर खूद रविचंद्रन अश्विन भी हैरान थे.
एजाज पटेल ने आज इतिहास रच दिया और कमाल करके बड़ा कारनामा किया. एजाज पटेल ने एक ही पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. एजाज पटेल से पहले ऐसा कारनामा जिम लैकर और अनिल कुंबले कर चुके थे और आज एजाज पटेल तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं.
एजाज पटेल मुंबई में जन्मे हैं और उन्होंने ये इतिहास मुंबई में ही रच दिया हैं. एजाज पटेल ने मुंबई में ये कारनामा करके कमाल किया. 10 विकेट मिलना एक क्रिकेटर के लिए काफी बड़ी बात हैं.
What was that ashwin 😂 pic.twitter.com/uZXdmEIXjE
— msc media (@mscmedia2) December 4, 2021
Ashwin shocked,Typical Dismissal and What a spell from Ajaz Patel seriously Man…
Jeez, Gonna miss Jadeja here on such Track for sure.#testcricket #IndiaVsNewZealand #IndvsNZtest pic.twitter.com/iBrIfUL3ZL— Abhishek (@CricketWithAbhi) December 4, 2021
— Lodu_Lalit (@LoduLal02410635) December 4, 2021