पूर्व भारतीय क्रिकेटर और फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का करियर काफी विवादों में रहा हैं. रवि शास्त्री का नाम काफी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया हैं और आज हम आपको इसी बारें में बताएंगे.
रवि शास्त्री का सबसे पहला नाम अमृता सिंह से जोड़ा गया था और उन दोनों की सगाई भी हुई थी. साल 1986 में दोनों की सगाई हुई थी, लेकिन इन दोनों का रिश्ता शादी से पहले ही तूट गया और दोनों अलग हो गये. अमृता सिंह ने बाद में सैफ अली खान से शादी की थी.
फिर साल 1990 में रवि शास्त्री ने रितू से शादी की, लेकिन काफी सालों बाद उन दोनों का रिश्ता तूट गया और दोनों का तलाक हुआ. ये 2 रिश्ते थे जो रवि शास्त्री के तूट गये.
फिर अभी पिछले साल रवि शास्त्री का नाम अभिनेत्री निमरत कौर के साथ जोड़ा गया था, लेकिन ये भी अफवाएं निकली और रवि शास्त्री ने बाद में कहां था कि ऐसा कुछ नहीं है.
अब रवि शास्त्री अकेले हैं और उनका ऐसे नाम काफी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा जा चुका हैं.