हेलिकॉप्टर शॉट क्रिकेट का एक ऐसा शॉट हैं जिसे खेलने के लिए काफी शक्ति का इस्तेमाल करना पड़ता हैं. हेलिकॉप्टर शॉट खेलना हर किसी के बस की बात नहीं होती और दुनिया में बस कुछ चुनिंदा खिलाड़ी इस क्रिकेट शॉट को खेल पाते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने इस शॉट को प्रसिद्ध किया और पुरे क्रिकेट विश्व में ये शॉट काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गया और लोग इस शॉट को काफी ज्यादा पसंद करने लगे.
महेंद्र सिंह धोनी जिस तरह से इस शॉट को खेलते हैं वैसा दुनिया का दुसरा कोई भी बल्लेबाज नहीं खेल पाता. महेंद्र सिंह धोनी हेलिकॉप्टर शॉट से लंबे लंबे छक्के लगाते हैं. इस शॉट की ताकत ये है कि ये शॉट यॉर्कर गेंद को विफल कर देता हैं.
दुनिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस शॉट को खेलते हैं जिसमें से एक खिलाड़ी अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं. राशिद खान एक शानदार लेग स्पिनर हैं, लेकिन वो बल्लेबाजी भी ठिक ठाक कर लेते हैं. राशिद खान भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हेलिकॉप्टर शॉट काफी अच्छे से खेलते हैं.
वैसे हेलिकॉप्टर शॉट आमतौर लेग साइड की तरफ ही खेला जाता हैं और मिड अॉन और मिड विकेट की तरफ इस शॉट को बल्लेबाज खेलते हैं, लेकिन राशिद खान ने अब इस शॉट को अॉफ साइड की तरफ खेला हैं जो कमाल की बात है. राशिद खान ने एक मैच के दौरान इस शॉट को अॉफ साइड में खेलकर कमाल कर दिया है.
वीडियो देखें:
Do you call it helicopter?? I think soo 🤔🤔🚁 pic.twitter.com/DXYL15TSS1
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) March 2, 2020