पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने भारत और पाकिस्तान की अॉल टाइम मिक्स वनडे एकादश टीम बनाई हैं. रमीज राजा ने इस टीम में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी लिए हैं जो हैरान करने वाले हैं.
रमीज राजा ने इस टीम में बतौर सलामी जोड़ी के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को मौका दिया हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली को शामिल किया गया हैं.
चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को मौका दिया गया हैं तो पांचवें नंबर पर राहुल द्रविड़ को स्थान दिया गया हैं. बतौर विकेटकीपर छठे नंबर महेंद्र सिंह धोनी को मौका मिला है.
अॉल राउंडर के तौर पर इमरान खान को मौका दिया गया हैं. तेज गेंदबाजों में वसीम अकरम और वकार यूनुस को मौका दिया गया हैं.
स्पिनरों में अनिल कुंबले और सकलैन मुश्ताक को मौका दिया गया हैं.
रमीज राजा की भारत और पाकिस्तान की अॉल टाइम मिक्स वनडे एकादश: वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, इमरान खान, वसीम अकरम, वकार यूनुस, अनिल कुंबले, सकलैन मुश्ताक