आज आईपीएल सीजन 15 में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मैच को हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अहमदाबाद में खेलेगी ।
आपको बता दे आज खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जिएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
लखनऊ की टीम में दो बदलाव हुई जेसन होल्डर और गौथम को टीम से बाहर करके कृणाल और चम्मेरा को टीम में जगह दिया । वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने अपने टीम में एक भी बदलाव नहीं किया ।
आरसीबी को सलामी बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी मगर उनके कप्तान फिर एक बार फ्लॉप रहे। आपको बता दे शून्य के स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस मोहसिन खान का शिकार बने । जिसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने रजत पाटीदार आए ।
एक ओवर में जड़ दिए 20 रन
पावरप्ले का आखिरी ओवर केएल राहुल ने कृणाल पांड्या को दिया । मगर उनका ये निर्णय गलत साबित हुए । इस ओवर में रजत पाटीदार ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ दिए।
ओवर के पहले गेंद पर कोहली ने सिंगल लेकर रजत को स्ट्राइक दिया जिसके रजत ने दूसरे और तीसरा गेंद पर चौका मारा। फिर चौथे गेंद पर भी हवाई फायरिंग के मदद से छक्का जड़ दिया । पांचवे गेंद पर फिर एक बार उन्होंने शानदार शॉट खेलते हुए चौका मारा । आखिरी गेंद पर रजत ने सिंगल लिया ।
ताजा समाचार मिलने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर 9 ओवर के बाद 2 विकेट गवाकर 77 रन बनाई है । क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार मौजूद है । रजत पाटीदार इस समय 49 रन पर खेल रहे है वहीं ग्लेन मैक्सवेल 1 रन के स्कोर पर खेल रहे है ।