आज आईपीएल सीजन 15 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा हैं। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है ।
आपको बता दे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शुक्रवार को खेला जाएगा ।
आपको बता दे मैच से पहले बारिश होना के कारण टॉस टाइम से 45 मिनट बाद हुआ मगर ओवरों में एक भी कटौती नहीं हुईं। केएल राहुल ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
पहले बल्लेबाजी करने आए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की शुरुवात अच्छी नहीं रही और उनके तीन मुख्य बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास कमाल किए बिना आउट हो गए ।
मगर इसी मौके पर टीम के लिए संकटमोचन बनकर रजत पाटीदार पधारे । आपको बता दें उन्होंने पहले विराट कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की फिर उन्होंने खुद का अर्धशतक पूरा किया।
रजत पाटीदार ने पारी के 16 वे ओवर में रवि बिश्नोई की ऐसी पटाई की सब देखते रह गए । आपको बता दे रजत पाटीदार ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में 27 रन जोड़ दिए ।
उन्होंने इस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जड़े। दूसरे, चौथे और आखिरी गेंद पर रजत ने छक्का जड़ा वहीं तीसरे और पांचवे गेंद पर उन्होंने चौका लगाया ।
ओवर के आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार ने ऐसा शॉट खेला कि डग आउट के सामने वाली फ्रिज की कांच ही टूट गई ।