आईपीएल शुरू होने में अब बस एक महीने का समय रह गया हैं और आईपीएल के शेड्यूल की भी घोषणा हो चुकी हैं. इस साल का आईपीएल 29 मार्च से 24 मई के बीच खेला जाएगा.
इस साल का आईपीएल हमेशा की तरह काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद हैं क्योंकि इस साल आईपीएल के दौरान कोई भी टीम अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगी.
अब आईपीएल से पहले फ्रेंचाइजी के बीच ट्विटर पर जंग शुरू हो गई है. जब आईपीएल का शेड्यूल की घोषणा हुई तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर शेड्यूल की एक तस्वीर डाली जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच किस टीम से होगा वो सब दिया गया था.
Chinnaswamy, here we come! Block your calendars! #PlayBold #NewDecadeNewRCB pic.twitter.com/nfXvSzQGAb
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 15, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उस शेड्यूल के फोटो में राजस्थान रॉयल्स का लोगो गलत तरीके से डाला था जिसपर राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रोल किया है. राजस्थान रॉयल्स ने लिखा कि,” हम आईपीएल की तरफ से शेड्यूल आनें का इंतजार करेंगे और किसी फ्रेंचाइजी का शेड्यूल नहीं मानेंगे.”
We will wait for @BCCI‘s official announcement on the fixtures, but for any franchises releasing early, this is our logo. 👀 https://t.co/haShMYzBHS pic.twitter.com/KSRDaha24X
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 15, 2020
फिर आगें लिखा कि,” अरे कोई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बताओ की हमारा लोगो ये नहीं हैं.”
अब ट्विटर पर ये जंग छेड़ चुकी हैं और मैदान पर भी ऐसा ही शानदार मुकाबला हमें देखने को मिले ऐसी उम्मीद हम करते हैं.