Home Cricket शुभमन गिल की बीमारी पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, बोले-...

शुभमन गिल की बीमारी पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, बोले- ‘अगर 36 घंटे में वो ठीक नही हुआ तो…

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्वकप 2023 का अपना आगाज़ 08 अक्टूबर को  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑस्ट्रेलिया कि टीम ने 5 बार आईसीसी विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है वही भारत ने भी 2 बार इस टाइटल को जीता है।

इस टूर्नामेंट का आगाज़ 5 तारीख को ही होगया था और अभी तक काफी सारे मुकाबले भी खेले जा चुके है। इन सारे मुकाबलों में हर टीम अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रही है। हमे इस टूर्नामेंट में कमाल के मुकाबले देखने को मिल रहे है जिस कारण सभी फैन्स काफी उत्साहित है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को अपना पहला मुकाबला चेन्नई के चेपौक का मैदान में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी चेन्नई पहुँच गए है और वो अभी जमकर अभ्यास कर रहे है। इस मुकाबले के लिए सभी भारतीय फैन्स इंतज़ार कर रहे है।

इस मुकाबले से पहले कल सभी को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल बीमारी के कारण इस मुकाबले को मिस कर सकते है। उन्हें डेंगू का बुखार हुआ है जिस कारण वो अभी अस्वस्थ है और वो पहले कुछ मुकाबले मिस कर सकते है।

इसी बीच भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का इस मामले में एक बयान आया है जहाँ उन्होंने उनके बारे में अपडेट दी है। अभी तक किसी भी बीसीसीआई के आदमी ने इस बात कि आधिकारिक पुष्टि नही कि है और अभी सभी लोग उनके  अगले टेस्ट का इंतज़ार कर रही है।

राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में कहा “वह तकनीकी रूप से पहले मैच से बाहर नहीं है। मेडिकल टीम उस पर नजर रखे हुए है और हम कल (शनिवार को) फैसला लेंगे.’ इससे पहले बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा, ‘वह बीमार है, मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए है. हमेउम्मीद है कि वह जल्द ही बेहतर हो जाएगा।