भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जाने वाला है । ये दोनो ही टीमों के लिए कई समय बाद पहले अंतराष्ट्रीय सीरीज होगा । ये सीरीज आने वाले दिनों में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मध्यनजर काफी महत्वपूर्ण सीरीज है ।
आपको बता दे इस सीरीज का पहला मैच आज अरूण जेटली स्टेडियम पर 7 बजे से खेला जा रहा है । आईपीएल के बाद हो रही पहली सीरीज में भारतीय टीम के कई अनुभवी खिलाड़ी को आराम दिया गया ।
आपको बता दे आज पहले टी20 मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम को उनके दोनो युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ने अच्छी शुरुवात दिलाई ।
दोनो ने ही पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की । ईशान किशन ने भारतीय टीम के तरफ से आज 48 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के के मदद से 76 रनो की शानदार पारी खेली । पारी के 13वे ओवर में वो महाराज का शिकार बने ।
आपको बता दे जिसके बाद क्रीज पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए और उनके आते ही मैदान पर एक ऐसा ड्रामा हुआ जिससे देखकर सब हंसने लगे । आपको बता दे 14वे ओवर में श्रेयस अय्यर जब स्ट्राइक पर थे उन्होंने कागिसों रबाड़ा का एक गेंद नॉर्मल शॉट खेला जो लेग साइड में खड़े फील्डर के हाथो में गई ।
ऋषभ पंत इस गेंद पर रन लेना चाहता था मगर गेंद फील्डर के हाथ में होने के कारण श्रेयस अय्यर ने रन नही दौड़ा। जिसके कारण साउथ अफ्रीका के पास एक रन आउट का मौका बन गया मगर वो इस रन आउट के मौके को हाथ से गवा बैठे और पंत बारी बारी के लिए बच गए।
There’s always action when Rishabh Pant is around 😭 pic.twitter.com/OtvmWnRjrC
— India Fantasy (@india_fantasy) June 9, 2022
भारतीय टीम ने अंत में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के तूफानी बल्लेबाजी के मदद से अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गवाकर 211 रन बनाई ।