भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला राजकोट में हो रहा है।
जहां भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना पाई। वही अब दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही है। जहां इनकी शुरुवात ठीक ठाक हुई।
दोस्तो चौथे ओवर तक तो साउथ अफ्रीका बल्लेबाज काफी बेहतरीन और आराम से रन बनाने के लगे थे। लेकिन पांचवा ओवर जब हर्षल पटेल लेकर आए I
तो भारतीय टीम को पहली सफलता और साउथ अफ्रीकी टीम को पहला झटका लगा, और ये झटका साउथ टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्विंटन डि कॉकके रूप में था।
दरअसल दोस्तो पांचवा ओवर हर्षल पटेल को सोपा गया, जहां शुरुवात 4 गेंदों में तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। हालाकि ओवर की पांचवी गेंद जब हर्षल ने डाली तब ये गेंद डी कॉक के पैड पर जा लगी और ऑफ साइड की तरफ चली गई।
तभी डी कॉक रन लेने के लिए भागे, डी कॉक को लगा सिंगल रन मिल जाएगा, लेकिन तब तक हर्षल ने गेंद पकड़ ली थी, और सीधे स्टंप की ओर थ्रो किया।
डी कॉक दौड़कर काफी आगे तक आ गए थे, वापिस जाने के लिए उनके पास कोई मौका नहीं था। और इसी का फायदा उठाकर हर्षल ने गेंद सीधे स्टंप में मारी और इस तरह से भारतीय टीम को क्विंटन डि कॉक का बड़ा विकेट हासिल हुआ। इस दौरान क्विंटन 13 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे थे।
वहi अगर इस मुकाबले की बात करे, तो फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम 9 ओवर में 47 रन बनाकर खेल रही है। और टीम के 3 विकेट गिर चुके है।
दोस्तो आज का ये मुकाबला बेहद खास होने वाला है, क्योंकि साउथ टीम पहले ही दो मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। और अगर आज का मुकाबला साउथ टीम जीतती है,
तो सीरीज पर पूरी तरह से साउथ का कब्जा हो जायेगा लेकिन अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत गई तो दोनो टीमें सीरीज में 2.2 से आगे बढ़ जाएगी।