Home Cricket पृथ्वी शॉ ने कहां कैसे की सचिन और द्रविड़ ने उनकी मदद:...

पृथ्वी शॉ ने कहां कैसे की सचिन और द्रविड़ ने उनकी मदद: पढ़ें

पृथ्वी शॉ भारत के एक शानदार युवा बल्लेबाज हैं जिनको भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा हैं. पृथ्वी शॉ ने अपने करियर की शुरुआत अच्छे अंदाज में की हैं और उनको भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है.

पृथ्वी शॉ ने उनके करियर में अब तक जो भी सफलता हासिल की ही उसका श्रेय उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को दिया हैं.

Prithvi Shaw Opens Up On The Influence Of Sachin Tendulkar And Rahul Dravid In His Career

पृथ्वी शॉ ने कहां कि,” सचिन तेंदुलकर के बारें में मैं बात करूं तो उन्होंने कहा की सचिन तेंदुलकर मेरे साथ हमेशा बात करते हैं और मेरे साथ अभ्यास भी करते हैं. जब भी मैं उनको कुछ भी सवाल करता हूं वे तुरंत मेरी मदद करते हैं. आज तक उन्होंने मेरी काफी ज्यादा मदद की हैं.”

राहुल द्रविड़ के बारें में पृथ्वी शॉ ने कहां कि,” राहुल द्रविड़ ने अंडर 19 दिनों में मेरी काफी मदद की और वे मुझे हर चीज़ के बारें में सलाह देते थे जिससे मुझे काफी मदद मिली है.”