दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिकेट लीग के शरूआत का समय अभी खत्म हो गया है और इस लीग की शुरुआत आज से हो रही है। इस लीग का आज पहला मुकाबला खेला जाएगा।
इस पहले मैच के लिए सभी फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित है क्यूंकि एक बार और काफी सालो के बाद आईपीएल वापिस से अपने पुराने वाले फॉर्मेट में आ रहा है। इस सीजन सभी टीम 7 मुकाबले अपने घरेलु मैदान पर वही 7 मुकाबले बाहर जाकर खेलेंगे।
आज इस सीजन का पहला मुकाबला 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटनस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में खेला जाएगा।
इस मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है और धोनी को वापिस से मैदान पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है क्यूंकि वो पुरे एक साल के बाद मैदान पर वापसी करते हुए नज़र आयेंगे।
हालाँकि उन्की उपलब्धता को लेकर अभी भी सवाल है क्यूंकि काफी खबरों और सूत्रों के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी चोट के कारण पहला मुकाबला नही खेल पायंगे।
अभ्यास के दौरान उन्हें उनके बाए घुटने में चोट लग गई थी जहाँ इसी कारण वो काफी परेशानी में भी नज़र आ रहे थे। सूत्रों की मानी जाए तो वो पुरे तरीके से फिट नही है और इसी कारण पहले मुकाबले में रिस्क नही लेना चाहेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओं ने लेकिन इस बात को लेकर एक दम उल्टा बयान दिया है जहाँ उन्होंने बताया की धोनी पुरे तरीके से फिट है और पक्का पहला मुकाबला खेलते हुए नजर आयेंगे। उनके हिसाब से धोनी पुरे तरीके से फिट है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेयिंग 11 :
रुतुराज गयाकबाड़, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अम्बाती रायडू, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन प्रेटोरियास, दीपक चहर, महिष थीक्षेना, सिमरजीत सिंह
गुजरात टाइटनस की संभावित प्लेयिंग 11 :
व्रिधिमान साहा, शुभमन गिल, केन विलियमसं, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रशीद खान, शिवम मावी, मोहम्मद शमी, अल्ज़री जोसफ, यश दयाल