पैट कम्मिंस को किसी भी परिचय की जरूरत नही है जहाँ वो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान है और वो काफी अच्छे तरीके से टीम को लीड कर रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीम पेन के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद पैट कम्मिंस ने इस रोल को अपनाया और वो बखूबी इस रोल को निभा रहे है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तरफ से काफी मुकाबले खेले है जहाँ उन्हें अभी वनडे की कप्तानी भी मिल गई है और ऑस्ट्रेलिया की मैनेजमेंट उनोअर काफी ज्यादा विश्ववास जता रही थी।
वो इस वक़्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 पर मौजूद है। इसी कारण उन्हें काफी ज्यादा इज्जत मिलती है और उन्हें काफी पसंद किया जाता है।
उनके कैरियर की शुरुआत में उन्होंने काफी ज्यादा इंजरी का सामना किया है जहाँ उन्होंने इसी कारण काफी मुकाबले मिस किए है। हालंकि उनहोंने कभी उम्मीद नही छोड़ी।
पैट कम्मिंस एक जन्म ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था जहाँ उनके जन्म की तारीख 8 मई 1993 थी और उन्होंने शुरू से ही क्रिकेट में अपनी रूचि दिखाई थी।
उनके लव लाइफ की बात की जाए तो उनकी पत्नी का नाम बेकी बौक्स्टन है जहाँ दोनों ने 1 अगस्त 2022 को शादी की थी वही फ़रवरी 2020 में दोनों की सगाई हुई थी।
बेकी बौक्स्टन का जन्म 13 नवम्बर 1990 को हुआ था जहाँ वो इंग्लैंड से तलुकार रखती है। उन्होंने इंग्लैंड से ही अपनी पढाई की है वही उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेनचेस्टर इंग्लिश में डिग्री ली है।
इन दोनों की लव स्टोरी के इतिहास में बात करे तो इन दोनों की पहली मुलाक़ात साल 2014 में हुई थी और उन दोनों ने एक दुसरे को 6 तक डेट करनी के बाद सगाई की थी।
अभी बेकी एक इंटीरियर डिज़ाइनर है जहाँ वो एक ऑनलाइन बिजनेस भी चलाती है और उसपर वो घर के सजेवट के आईडिया और सामान बेचा करती है।