इस साल के आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होगी, लेकिन उससे पहले सभी को अॉल स्टार मैच का इंतजार हैं जो 25 मार्च को मुंबई में खेला जाने वाला हैं. अब इस मैच से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आयी हैं जिसके मुताबिक, ये अॉल स्टार मैच रद्द किया गया हैं.
ये मैच एक चैरिटी के लिए करने का फैसला बीसीसीआई ने किया था जिसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिलाकर एक टीम बनाई जानी थी तो वहीं दूसरी टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली केपिटल और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी शामिल होने थे, लेकिन अब ये मैच रद्द किया गया हैं ऐसी खबरें आ रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की सभी टीमों के फ्रेंचाइजियों ने मिलकर ये फैसला लिया हैं और इस मैच का विरोध किया हैं. ये मैच आईपीएल शुरू होने से सिर्फ 4 दिन पहले होना था, लेकिन फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर हैं और कोई भी फ्रेंचाइज अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से पहले ऐसे किसी मैच में हिस्सा नहीं लेने देना चाहती.
इस अॉल स्टार मैच में सभी बड़े खिलाड़ी शामिल होने वाले थे और उसी वजह से फ्रेंचाइजियों ने ये फैसला लिया की कोई भी खिलाड़ी ऐसे मैच में नहीं खेलेगा. फ्रेंचाइजी ये चाहती हैं कि इस समय का इस्तेमाल अभ्यास सत्र में टीम के साथ गुजारना हो और प्रमोशन के लिए ये समय महत्वपूर्ण हैं उस वजह से अब इस मैच को रद्द करने का फैसला किया गया हैं. वैसे आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने इस मैच के रद्द होने की घोषणा नहीं की हैं, लेकिन जल्द ही बीसीसीआई इसपर फैसला सुना सकती हैं.
वैसे दर्शकों को इस मैच का काफी ज्यादा इंतजार था और अब ये मैच रद्द होने से लोगों को काफी निराशा हुई हैं.