इस साल का आईपीएल 19 सितंबर से युएई के दुबई, आबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा. कोरोनावायरस की वजह से इस साल का आईपीएल भारत में नहीं हो पाया और अब आईपीएल युएई में खेला जाएगा.
कोरोनावायरस की वजह से सभी टीमें युएई में आईपीएल खेलने 1 महीने पहले ही रवाना होगी. अब कौनसी टीम कब युएई के लिए रवाना होगी इसके बारें में आज हम आपको बताएंगे.
सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बारें में बताएं तो कोलकाता नाइट राइडर्स 20 अगस्त को युएई रवाना होगी और आबुधाबी के रिट्ज कार्लटन हॉटेल में रूकेगी.
मुंबई इंडियंस भी 21 अगस्त को युएई रवाना होगी और आबुधाबी के सेंट रेगीस में रूकेगी. उसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स भी 21 अगस्त को रवाना होगी और ताज दुबई में रुकेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद 23 अगस्त को युएई रवाना होगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वलडॉर्फ अस्टोरीया में रूकेगी तो सनराइजर्स हैदराबाद दुबई के रिट्ज कार्लटन में रुकेगी.