भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज का अभी आखरी मुकाबला खेला जा रहा है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जे नजरिये से काफी ज्यादा जरूरी है।
इसी बीच अभी श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच भी एक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जहां श्रीलंका भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौड़ में बनी हुई है।
आज न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबले का निर्णय सामने आया है जहां न्यूज़ीलैंड ने आज इतिहास के सबसे रोमांचक टेस्ट मुकबले को जीता है।
न्यूज़ीलैंड ने इस पहले मुक़ाबले को 2 विकेट से अंतिम गेंद पर जीता है जहां ये मुकबला अंतिम गेंद तक किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था।
न्यूज़ीलैंड के तरफ से उनके कप्तान ने अपने कैरियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली है जहां उन्होंने इस मुक़ाबले में अपने कैरियर के 27वा टेस्ट शतक जड़ा है।
A thriller in Christchurch. #NZvSL pic.twitter.com/7hv2j4bEjJ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 13, 2023
उन्होने न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी को शुरू से संभाला जहां उन्होने एक तरफ से विकेट बचा कर रखा और अंत मे टीम को मुकाबला जीता ही दिया।
उन्होंने आज के मुक़ाबले में 121 रनो की पारी खेली है और उनकी इस पारी में कुल 11 चौके और 1 छकका शामिल है, वो आज काफी कंट्रोल में नज़र आए थे।
इस मुक़ाबले के बारे में बात की जाए तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 355 रन बना दिये रहे जहां उनके तरफ कुशल मेंडिस और अन्य खिलाड़ियों ने अहम पारी खेली थी।
जवाब देते हुए न्यूज़ीलैंड ने डैरी मिचेल की शतक की मदद से 373 रन बनाए थे और उनके पास कुछ रनो की लीड भी आगई थी जिसने टीम की मदद की।
इसके बाद श्रीलंका की टीम तीसरी पारी में एंजेलो मैथियूज़ के शतक के करण 302 रन बना पाई थी और ये एक ठीक ठाक स्कोर है।
हालांकि केन विलियम सन की एक शानदार पारी के कारण न्यूज़ीलैंड ने ये मुकाबला जीत कर इस सीरीज में लीड ले ली है।