दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्वकप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहें हैं और काफी रोमांचक मुकाबले हमें देखने को मिल रहें हैं. पहले क्वार्टर फाइनल में भारत ने अॉस्ट्रेलिया को हराया तो दुसरे क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया.
कल खेले गये दुसरे क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. 9वे विकेट के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 90 रनों की एक शानदार साझेदारी बनाई और एक रोमांचक मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई.
वैसे इस मैच के नतीजे से ज्यादा चर्चा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के शानदार खेल भावना की हैं. न्यूजीलैंड खिलाडियों ने मैच के दौरान जो खेल भावना दिखाई जिसकी चर्चा पुरे क्रिकेट विश्व में हो रही हैं.
https://www.instagram.com/p/B75u8EpnsQa/
पहली पारी में वेस्टइंडीज बल्लेबाजी कर रहा था और उसका बल्लेबाज 99 पर बल्लेबाजी कर रहा था जिसका नाम मैकेंजी हैं. मैंकेंजी 99 रनों पर आउट हुए और जब वो आउट हुए तब उनको चोट लगी और उनके मांसपेशियों में खिंचाव आता जिस वजह से वो ठिक से चल नहीं पा रहे थे.
फिर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना दिखाते हुए मैकेंजी को उठाकर ड्रेसिंग रूम में लेकर गये. न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ियों ने मैकेंजी को उठाया और सीधे ड्रेसिंग रूम में लेकर चले गये जिसके बाद उनके खेल भावना की तारीफ हो रही है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हमेशा शानदार खेल भावना दिखाते हैं और अब उनके युवा खिलाड़ी भी उसी की राह पर चल पड़े हैं.
This is what sport is all about 👏
New Zealand’s Jesse Tashkoff and Joseph Field help carry off an injured Kirk McKenzie of the West Indies at the U-19 Cricket World Cup
(via @cricketworldcup) #U19CWC pic.twitter.com/HX9rcamo27
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 29, 2020