Home Cricket न्यूजीलैंड के कॉरी एंडरसन अब इस देश की तरफ से खेलेंगे क्रिकेट:...

न्यूजीलैंड के कॉरी एंडरसन अब इस देश की तरफ से खेलेंगे क्रिकेट: देखें

New Zealand All-Rounder Corey Anderson To Play For USA

क्रिकेट में हमने ऐसे काफी खिलाड़ियों को देखा हैं जो 2 देशों के लिए खेले हैं. इयॉन मॉर्गन, एड जॉइस, केपलर वेसल्स, बॉइड रैंकिंन के अलावा ऐसे काफी खिलाड़ी हैं जो 2 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं.

अब अमेरिका क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर आयी हैं जिसमें न्यूजीलैंड के अॉल राउंडर कॉरी एंडरसन अब अमेरिका क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे.

New Zealand All-Rounder Corey Anderson To Play For USA

आपको बता दें की अमेरिका क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने के लिए किसी भी व्यक्ति को 3 साल तक अमेरिका में रहने की जरूरत है और कॉरी एंडरसन की पत्नी अमेरिका में रहती हैं और कॉरी एंडरसन भी अमेरिका में रह रहें हैं और अब उन्होंने न्यूजीलैंड को छोड़कर अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला किया है.

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज समी असलम ने भी अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला लिया था और उसके अलावा ऐसी खबरें हैं की इंग्लैंड के लियाम प्लंकिट भी अमेरिका के लिए खेल सकते हैं.

अमेरिका में क्रिकेट इतना प्रसिद्ध नहीं हैं, लेकिन दूसरे देशों के खिलाड़ियों को लेकर अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ाया जा सकता है ऐसी उम्मीद है.